• पानी भरने को लेकर हुए विवाद में काली तिवारी के सिर में गंभीर चोट, बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधी नगर में बुधवार दोपहर पानी भरने को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया. यह विवाद टैंकर से पानी भरने के दौरान हुआ, जब प्रिया सिंह ने जबरन पाइप लेकर पानी भरने की कोशिश की, जबकि काली तिवारी का छोटा भाई पाइप पकड़कर पानी भर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. आरोपियों ने काली तिवारी के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. काली तिवारी ने इस मामले की शिकायत बागबेड़ा थाना में दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पाक प्रायोजित आतंक पर वज्रपात : ‘मिशन सिंदूर’ की सफलता पर साकची बाजार में सेना के समर्थन में जश्न

स्थानीय लोगों ने पानी की नियमित आपूर्ति की मांग की, पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस घटना के बाद बागबेड़ा क्षेत्र में स्थानीय लोगों में रोष का माहौल है. लोग नियमित जल आपूर्ति की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने क्षेत्र में जल संकट पर चिंता जताई और प्रशासन से पानी वितरण की सीधी निगरानी की अपील की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version