जमशेदपुर।


बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग नियर साईं मंदिर में बुधवार सुबह अंजली कुमारी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतिका के पिता श्रवण कुमार सिंह ने बागबेड़ा थाना में कल्याणी एसोसियेट के मालिक चर्चित शुभांकर चटर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिता का आरोप है कि मृत बेटी को बम चटर्जी फोन करके प्रताड़ित कर रहा था, जिस कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका अंजली बम की ऑफिस में ही काम करती थी. पिछले कुछ वर्षों में बम ने रिकवरी एजेंट के काम में अच्छी पहचान बना ली है और लाभ भी कमाया है. बम चटर्जी के विरुद्ध बागबेड़ा थाना कांड संख्या -90/23, धारा-306 भा॰द॰वि॰ के तहत मामला दर्ज किया गया है. खैर यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस घटना के बाद बम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.