• ठेकेदार की लापरवाही से हुआ हादसा, स्थानीयों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बगबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रधानटोला में सोमवार को पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. पाइप बिछाने में लगे दो मजदूर गहरे गड्ढे में गिर गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कृष्णा बास्के (24) के रूप में हुई है, जो पहली बार मजदूरी करने गया था. घायलों में पंचू नामक युवक भी शामिल है. घटना के अनुसार, दोनों युवक अत्यधिक गीली मिट्टी के कारण गड्ढे में फिसलकर गिर गए और ऊपर से मिट्टी गिरने के कारण कृष्णा की दम घुटने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें BIT Sindri : पांच दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, “स्मार्ट और सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग” पर चर्चा

हादसे के बाद स्थानीयों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पंचू को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा. यह हादसा ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है. स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि अगर कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता, तो यह हादसा टल सकता था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version