• शुद्ध पेयजल की सुविधा से छात्रों और अभिभावकों को मिलेगा गर्मी से निजात

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित श्री कृष्णा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल और प्राथमिक विद्यालय परिसर में आज गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से प्याऊ का शुभारंभ किया गया. यह सामाजिक पहल प्रभात खबर और अग्रवाल युवा मंच के सहयोग से पंचायत समिति सदस्य और स्कूल के सहायक सचिव सुनील गुप्ता की पहल पर पूरी हुई. इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के संस्थापक सह सचिव हरि बल्लभ सिंह आरसी और सुनील गुप्ता ने मिलकर प्याऊ का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने शुद्ध और ठंडे जल का लाभ उठाया.

इसे भी पढ़ें Jharkhand Weather Update :  झारखंड में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन मौसम रहेगा खराब

प्याऊ की व्यवस्था बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित श्री कृष्णा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में चार स्टैंड, घड़े, ग्लास और मग के साथ की गई. यहां के छात्रों को अब गर्मी के मौसम में ठंडा और शुद्ध जल मिलेगा. इस सुविधा का लाभ स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को मिलेगा. आरसी जी ने खुद इस पानी का स्वाद लिया और सभी को यह व्यवस्था बहुत राहत देने वाली बताई. इसके साथ ही बागबेड़ा के गुरुद्वारा समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी प्याऊ की व्यवस्था की गई, जहां दो स्टैंड, घड़े, ग्लास और मग लगाए गए.

इसे भी पढ़ें Ravi Jaiswal is helping the people of Jharkhand : सिमडेगा में ब्लड कैंसर से जूझ रहे युवक को मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

उद्घाटन के समय बच्चों को भोजन के साथ ठंडा पानी भी परोसा गया. इस पहल से न केवल छात्र बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी गर्मी में राहत महसूस करेंगे. इस कार्य में स्कूल प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसने जल भरने और प्याऊ की देखरेख की जिम्मेदारी संभाली है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस कार्य को सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बताया और आगे भी स्कूल के विकास में सहयोग देने का वादा किया. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका कृष्णा पांडे, शिक्षिका सरिता कुमारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version