फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित परशुराम भवन में शुक्रवार को स्थापना दिवस के अवसर पर भगवान हनुमान की विधी विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. इसमें ब्राह्मण समाज के डेढ़ सौ से अधिक लोग शामिल हुए. अध्यक्ष डीके मिश्रा ने इस मौक़े पर समाज के लोगों को सम्बोधित किया. उन्हें परशुराम भवन से समाज के उत्थान के लिए आगामी होने वाली योजनाओं को विस्तार से बताया. साथ ही यह घोषणा की गई कि आगामी 5 अक्टूबर को परशुराम भवन में भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी को शामिल होने की अपील की गई.
वहीं अध्यक्ष डीके मिश्रा ने फतेह लाइव को बताया कि जो लोग संस्थान के सदस्य भी नहीं है. उन्होंने पिछले दिनों समाज की एकता को तोड़ने का कार्य किया, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है. वह नियम के अनुसार अध्यक्ष चुने गए हैं. समाज का बड़ा वर्ग उनके साथ है. परशुराम भवन में सब कुछ व्यवस्था के तहत हो रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा. इस बैठक में अध्यक्ष के अलावा विमलेश उपाध्याय, आनंदी ओझा, राकेश पांडे, पिंटू त्रिपाठी, मुन्ना तिवारी, उदय नारायण मिश्रा, मुन्ना मिश्रा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.