- पुलिस बनी तमाशबीन, पीड़ित परिवार को अब जान का भी खतरा
फतेह लाइव रिपोर्टर
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा गोवर्धन बाबा मंदिर के पास बागबेड़ा पुलिस की मौजूदगी में एक परिवार के दो सदस्यों पर पड़ोसियों ने फरसा और रॉड से जानलेवा हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन वह सिर्फ तमाशबीन बनी रही और कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के दो दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. घायल भुक्तभोगियों सुमन देवी और उनके पति अजित सिंह चंद्रवंशी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि उन्हें अब अपनी जान का भी भय है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुधीर कुमार पप्पू ने दिल्ली हादसे पर जताई चिंता, रेल मंत्री को घेरा
आरोपियों ने पुलिस के सामने किया हमला, लूटपाट का भी आरोप
घटना रविवार की शाम 4:10 बजे की है, जब आरोपियों ने पहले भुक्तभोगी के घर का दरवाजा पीटा और दरवाजा खोलते ही गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही सभी आरोपियों ने फरसा और रॉड से हमला कर दिया. हमले में सुनिता की बेटी भी घायल हुई. भुक्तभोगियों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने गले से सोने की चेन, कान का झूमका, अजित की घड़ी और जेब से 2000 रुपये भी लूट लिए. हालांकि, पुलिस ने इस घटना में कोई ठोस कदम नहीं उठाया और आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया.