फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बागबेड़ा सिद्धू कान्हू मैदान के पास रहने वाले मोनू सिंह पर हुई फायरिंग की घटना की जांच के दौरान पुलिस ने अखिलेश गैंग के सहयोगी कन्हैया सिंह को जेल भेज दिया है. कन्हैया सिंह ने दो दिन पहले ही सरेंडर कर दिया था. इसके बाद गुरुवार को उसको जेल भेज दिया गया. सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि इस घटना में कन्हैया सिंह का हाथ होने की बात सामने आयी है. यह बातें सामने आयी है कि अखिलेश सिंह गैंग के कन्हैया सिंह के साथ पहले से मोनू सिंह का विवाद चल रहा था.

 

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : डीसी ने पोस्टल बैलेट मतदान केन्द्र, स्ट्रॉन्ग रूम व विभिन्न कोषांगों का किया औचक निरीक्षण

इस घटना में कई ऐसे अपराधी हैं जिनका नाम एफआईआर में नहीं है

मोनू की सास के मकान को कन्हैया सिंह लेना चाहता था. वह इसको खरीदना चाहता था. लेकिन मोनू सिंह ने इसमें अड़ंगा पैदा किया था. इसको देखते हुए उसने गोलियां चलवायी थी. इस घटना में शूटर और कई वैसे अपराधी हैं, जिसका एफआइआर में नाम नहीं है. वैसे व्यक्ति की भी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version