फतेह लाइव, रिपोर्टर।
बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना वर्षों से विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी है. नतीजा स्थानीय लोग प्यासे रहकर भुगत रहे हैं. अब जब इस योजना के जीर्णोद्धार को लेकर कदम उठाये गए हैं. उसमें भी बागबेड़ा के दो गुट श्रेय लेने से पीछे नहीं हैं. इसे लेकर जनता गुमराह हो रही है. जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सुबोध झा की ओर से कुछ वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दिख रहा है की योजना को धरातल उठाने के लिए काम तेजी से चल रहा है. वहीं दूसरी ओर एक गुट ने यह घोषणा की है कि इस योजना का शिलान्यास आगामी 16 सितंबर को किया जायेगा. ऐसे में दोनों गुटों के बीच जारी खींचतान के बीच यह जनता के बीच जहां उहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं इससे माना जा रहा है कि कहीं फिर काम पर असर न पड़ जाये.
भाजपा नेताओं ने केवल ठगा, विधायक संजीव सरदार ने पूरी की मांग
इधर, मंगलवार को खासमहल में झामुमो के कार्यालय में प्रेस को बताया गया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संयुक्त कर कमल से पूरे विधि विधान के साथ बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस परिसर में आगामी 16 सितंबर को सुबह 11:00 बजे संपन्न होगा. यह नवनिर्माण योजना की प्राक्कलन राशि लगभग 1 करोड़ 88 लाख है. इस निर्माण योजना कार्य से बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंप हाउस का पूर्ण रूप से नई तकनीकी के साथ सौंदर्यकरण किया जाएगा. तत्पश्चात फिल्टर प्लांट बिष्टुपुर पंप हाउस में बैठकर बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टरों को शुद्ध पानी मिलने लगेगा.
इसके पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, झामुमो के पदाधिकारीगण एवं बागबेड़ा के प्रबुद्ध नागरिक संयुक्त रूप से पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को इस संबंध में मांग पत्र सौंप थे. विधायक संजीव सरदार ने मांग पर अविलंब संज्ञान लेते हुए विधानसभा पटल पर जोरदार तरीके से आवाज उठाई गई. इतना ही नहीं विधायक संजीव सरदार ने अनुशंसा करके मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अवगत कराया. तत्पश्चात विधायक संजीव सरदार, मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल पर यह योजना धरातल पर उतरने वाली है. संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से उपस्थित पदाधिकारीगण ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों के दौरान पूर्व की भाजपा सरकार इस योजना को धरातल पर उतारने में असफल रही है और बागबेड़ा कॉलोनी के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे थे. क्षेत्र में पीने का पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था,
लेकिन आज हेमंत सोरेन की सरकार ने इस योजना को धरातल पर लाने में सफल हुई है और इस योजना को धरातल पर उतरते ही बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लोगों को पीने की पानी की आस बरसों से कर रहे अब समाप्त हो जाएगी. स्थानीय छूट भैया नेता लोग इस योजना निर्माण कार्य का धरातल पर उतरने का श्रेय लेकर अपनी झूठी राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य कर रहे हैं और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाह रहे हैं. मगर जनता भली भांति सब कुछ समझ रही है. स्थानीय लोग इसके लिए विधायक संजीव सरदार का आभार प्रकट कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उपस्थित सुनील गुप्ता ने कहा कि हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना कभी विवादित नहीं रही है. इसमें कभी कोई गबन नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि किसी भी योजना का शिलान्यास होता है उसके बाद ही काम चालू होता है. जो लोग यह कह रहे हैं कि काम चालू है वह झूठ बोल रहे हैं.
इन्होंने भी किया संबोधित
संवाददाता सम्मेलन को झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा कॉलोनी इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह,पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह, समाजसेवी महेंद्र सिंह, अजय झा ने संयुक्त रूप से संबोधित किया.