फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग स्थित जामशोला के समीप प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव मामले में स्थिति सामान्य की ओर है। विशेषज्ञों की देखरेख में गैस रिसाव को नियंत्रित कर क्षतिग्रस्त टैंकर से गैस को सुरक्षित रूप से अन्य वाहन में स्थानांतरित किया गया, जिसे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सामान्य रूप से बहाल किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता और समन्वय के लिए विशेषज्ञों की टीम, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, स्थानीय ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी टीमों की त्वरित प्रतिक्रिया से संभावित खतरे को सफलतापूर्वक टाला जा सका।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version