फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची रातु रोड स्थित विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत कार्यलय में झारखंड के सभी जिलों के बजरंगदल कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई. देश में चल रहे विषम देश विरोधी गतिविधियों और परिस्थितियों को देखते हुए बजरंगदल को आतंरिक सुरक्षा और सेवा के तैयार रहने हेतू कार्यकर्ताओं की संख्या को बढाने और एकजुट करने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी थी.

यह भी पढ़े : Giridih Big News : रजिस्टर 2 की सत्यापित कॉपी की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के लोगों ने अंचलाधिकारी को घेरने का किया प्रयास

जहां बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनरिया की उपस्थिति में यह बैठक पूर्ण हुई. सभी जिलों की तरह जमशेदपुर महानगर के बजरंगदल को मजबूत करने हेतू नये कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया. जहां सुरक्षा प्रमुख- विवेक शर्मा, मिलन प्रमुख- निखिल राज, गो रक्षा प्रमुख – राहुल गोराई, विद्यार्थी प्रमुख – आर्यन तिवारी, बालोप्सना प्रमुख- रिंकू बनर्जी बनाये गये. बैठक में प्रांत के बजरंग संयोजक रंगनाथ महतो, सह-संयोजक जनार्दन पांडेय और जमशेदपुर बजरंगदल संयोजक चंदन दास उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version