अवैध खनिज परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर जांच जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जांच अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में खनन विभाग की कार्रवाई में बहरागोडा थाना क्षेत्र से बिना परिवहन चालान के अवैध रूप से बालू लघु खनिज का परिवहन करते हुए दो (02) ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना को सुपुर्द किया गया.
साथ ही धालभूमगढ थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा स्थित चेकनाका पर बालू खनिज का परिवहन करते एक हाईवा, वाहन संख्या JH05CK- 6500 की जाांच की गयी, चालान में अंकित मात्रा से अधिक बालू खनिज लोड पाया गया. हाईवा को भी जब्त कर धालभूमगढ थाना को अग्रेतर कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है.