फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने ट्वीट के माध्यम से झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, झारखंड पुलिस मुख्यालय , समेत सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष से आग्रह कर सनातन धर्म के रक्षार्थ राज्य के सभी मंदिरों के आस पास धड़ल्ले से देसी और विदेशी शराब की दुकान खोलकर शराब की बिक्री की जा रही है और मांस की भी बिक्री की जा रही है, जो सनातन धर्म और ध्वज के खिलाफ है. मंदिर प्रांगण में आने जाने वाले दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई श्रद्धालु मंदिर जाने के बजाय अपने घर में पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं.
मंदिर के आस पास नशेड़ियो ने अड्डा बना लिया है जो भविष्य में किसी अप्रिय घटना को इंगित करता है. अप्पू तिवारी ने कहा कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त हिदायत और निर्देश दिया है कि मंदिर परिसर के आस पास 100 मीटर तक शराब और मांस की बिक्री बंद करने और उसपर रोक लगाई जाए, लेकिन जब से राज्य सरकार ने शराब बिक्री का निजीकरण कर व्यापारियों को सुपुर्द किया है, तभी से कारोबारियों ने सामूहिक रूप से मंदिर प्रांगण को ही चिन्हित कर दुकानें खोलकर शराब बिक्री करना शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ झारखंड सरकार पर्यटन और दार्शनिक स्थलों पर पर्यटकों को बढ़ावा देने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ मंदिर परिसर में स्वच्छता के नाम पर शराब और मांस बिक्री की खुली छूट दे धर्म रक्षकों के साथ अन्याय करने का कार्य कर रही है जिसपर अविलंब रोक लगे अन्यथा आजसू इस मुद्दे पर बृहद आंदोलन कर शहर को नशा मुक्त बनाने का कार्य करेगी.

