फतेह लाइव रिपोर्टर
साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान के सफाई, सौन्दर्यकरण एवं नेताजी सुभाष के प्रतिमा के रंग रोगन की मांग को लेकर बंग बंधु संस्था ने जमशेदपुर अक्षेस को एक पत्र सौंपा है. संस्था के सदस्य नेताजी के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा की सफाई की साथ ही आस-पास पसरे गन्दगी को देखकर अपनी नाराजगी भी प्रकट की. संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को नेताजी की जयंती है, लेकिन उनके नाम के इस मैदान की स्थिति दयनीय है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : रांची में ATS व स्पेशल सेल ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार
मैदान एवं प्रतिमा स्थल पर गन्दगी भरी हुई है. इसके ठीक बगल में स्थित हाई मास्ट लाइट भी ख़राब पड़ी हुई है, साथ ही प्रतिमा स्थल का गेट खुला रहने के कारण कई लोग प्रतिमा बेदी पर बैठकर नशा करते हैँ. उन्होंने कहा की नेताजी सुभाष के नाम पर यह मैदान है लेकिन यहां सालों भर गन्दगी रहती है, जिसपर किसी का ध्यान ही नहीं है. तमाम समस्याओं से अक्षेस को अवगत करवाया गया है और इसके समाधान की मांग की गई है, अन्यथा आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. मौके पर अपर्णा गुहा के अलावे बिनोद डे, नान्टू सरकार एवं प्रसंजीत सरकार उपस्थित थे.