जारी होगा हेल्पलाइन नंबर, मदद को तत्पर रहेंगे संस्था के सदस्य

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सामाजिक संस्था ‘बंग बंधु’ के वेस्ट जोन की बैठक कदमा अनिल सुर पथ स्थित इंद्रजीत घोष के कार्यालय में संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कई सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए इसे समाधान करने पर विचार किया गया. संस्था की नई कमिटी की घोषणा के बाद चार जोन में बैठक के क्रम में यह बैठक हुई, जिसके बाद सेंट्रल कमिटी की बैठक होगी, जिसमें आगामी दिनों संस्था द्वारा किये जानेवाले कार्यों को अमली जामा पहनाया जाएगा. इस दौरान संस्था के बुद्धिजीवी मंच की शांति घोष को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़े : Breaking : राज्यपाल के भतीजे की पिटाई का एक और Video देखें, सबसे पहले फतेह लाइव में

अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने बताया कि आनेवाले दिनों में संस्था द्वारा एक नई पहल करते हुए एकल बुजुर्गों के लिये मदद के कई कार्य किये जाएंगे. कहा कि आजकल कई ऐसे बुजुर्ग अकेला रहते हैं, जिनके पुत्र या पुत्री पढ़ाई व नौकरी की वजह से अन्य शहरों में रहते हैं. वैसे लोगों की मदद हेतु एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. उनके कॉल पर संस्था के समर्पित सदस्य घरों में जाकर मदद करेंगे. साथ ही बताया कि सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिये जल्द ही शिविर लगाया जाएगा.

बैठक में अपर्णा गुहा के अलावा उत्तम गुहा, संजीव आचार्य, अशोक दत्ता, प्रताप बनर्जी, पारितोष महतो, इंद्रजीत घोष, नांटू सरकार, प्रसेनजीत सरकार, सरबानी नंदी,मोलॉय दास, प्रणव बराट, शांति घोष, सास्वती चौधरी, अनीता सरकार, ज्योतना सरकार, हरप्रसाद सरकार, उज्ज्वल गुहा, अभिषेक सरकार, सुदीप कुमार दत्ता, बॉबी मुखर्जी, सुजाता विश्वास, बिलु रॉय चौधरी, राजा आचार्य, प्रभात मुखर्जी आदि मौजूद थे. बैठक का संचालन प्रताप बनर्जी व धन्यवाद ज्ञापन इंद्रजीत घोष ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version