फतेह लाइव, रिपोर्टर।
बंग समुदाय के विभिन्न मांगों के समर्थन में आगामी 11 दिसंबर को रांची राजभवन के समक्ष आहूत महाधरना में शामिल होने तथा उसे सफल बनाने को लेकर चर्चा करने हेतु ‘बंग बंधु के सदस्यों की बैठक परसुडीह कार्यालय में केन्द्रीय उपाध्यक्ष अपर्णा गुहा की अध्यक्षता में हुई. उक्त महाधरना झारखंड बंगला भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले होगा, जिसमें राज्य के सभी जिलों के बंग समुदाय के लोग शामिल होंगे.
मौके पर अपर्णा गुहा ने कहा कि बंग समुदाय ने पूर्व में सरकार से रेलवे स्टेशनों का नाम बंगला में भी लिखने, स्कूलों में बंगला पुस्तक व शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी स्कूलों में बंगला भाषा की पढ़ाई शुरु करने, बोर्ड निगम आदि में बंगभाषियों की उपेक्षा, बंगला एकेडमी का गठन करने की मांग की थी. इसके बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. इसलिये समाज में काफी आक्रोश है और राज्यभर के बंगभाषी आगामी 11 दिसंबर को राजभवन में धरना के लिए जुटेंगे.
बैठक में अपर्णा के अलावा सपन कुमार दास, राजेश राय, मनोज सरकार, विप्लव कर, सुब्रतो बोस, असीत चक्रवर्ती, कोयल बनर्जी, पंपा मुखर्जी, माधुरी बरुआ, प्रबाल बनर्जी, प्रसेनजीत सरकार, उत्थान मुखर्जी, सुब्रतो बरुआ, प्रबीर डे, रत्ना पात्रों संजय प्रधान सहित कई सदस्य मौजूद थे.