फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के लाइब्रेरी हॉल में सभी अधिवक्ताओं के बीच हर्षोल्लास का माहौल रहा. चैत्र दुर्गा पूजा की महाष्टमी के शुभ अवसर पर अधिवक्ता रोहित कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन भरा. अधिवक्ता अजय सिंह राठौड़ ने महासचिव पद के लिए आवेदन भरा और अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने संयुक्त सचिव के लिए अपना आवेदन भरा. आवेदन लेने एवं भरने की तिथि 18 अप्रैल 2024 तक तय की गई है. चुनाव कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार अग्रवाल और एस सी बरनवाल की उपस्थिति में अधिवक्ता रंजन धारी सिंह, सुनील सिंह इन सारे पदाधिकारी के बीच सभी ने अपना पर्चा भरा. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, संजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार, त्रिभुवन यादव, राजेश कुमार सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Devghar : उपायुक्त ने बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश