फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अधिवक्ता हरेंद्र सिंह ने जमशेदपुर बार एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. हरेंद्र सिंह पूर्व में कई बार चुनाव करवा चुके हैं और इस बार खुद प्रत्याशी हैं. वे छात्र आंदोलन में भी शामिल रहे हैं और उनकी पहचान भी एक छात्र नेता के तौर पर रही है. कई सामाजिक संगठनों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उनका मकसद इस पेशे को गौरवमई इतिहास के साथ जोड़ना है. चुनाव अधिकारी विष्णु अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह ने उनका नामांकन प्रपत्र लिया.
उनके साथ सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, अनुशूभन चौधरी लालटू, दीपक सिंह, कृष्णा यादव, जन्मेजय सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, अरुण बहादुर, राजीव कुमार सिंह, निशांत कुमार, गोल्डी सिंह, ललिता कुमारी, अनिता कुमारी, अजय कुमार सिंह, विजय प्रकाश, उमेश दुबे, डी खान, जनार्दन सिंह आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बांग्लादेश ढाका में ऐतिहासिक गुरुद्वारे के दर्शन करने संगत हुई रवाना