फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती में स्क्रैप कारोबारी राहुल पांडेय (37) ने कीटनाशक खाकर जान दे दी. घटना 3 मार्च की है, जिसके बाद राहुल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 5 मार्च को मौत हो गई. राहुल पांडेय गोलमुरी के रामदेव बगान में मौसी के घर पर रहता था. वह मूलरूप से बनारस गाजीपुर के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी विजया गार्डेन स्थित कैनरा बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. पत्नी से चार साल पहले विवाद के बाद वे अलग रह रहे थे. सिदगोड़ा में किसी दूसरे व्यक्ति के स्क्रैप कारोबार की वे देखभाल कर रहे थे. घटना की जानकारी सिदगोड़ा पुलिस दी गई है जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कंपनी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी राहुल तिवारी गिरफ्तार