जमशेदपुर के बारीगोड़ा स्थित जाहेरगाढ़ में बाहा बोंगा का आयोजन किया गया. इस मौके पर गांव के नायके बाबा सनियल हो और कुडाम नायके बाबा बुद्देश्वर हांसदा ने मारांग बुरु जाहेर आयो की पूजा अर्चना की और अपने इष्ट देवता को खुश करने के लिए बलि चढ़ाई. पूजा के बाद गांववासियों ने खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया. इस दौरान पुरुषों ने सखुआ के फूलों को अपने कानों में लगाया और थिरकते हुए नृत्य किया, जबकि महिलाओं ने अपने जुड़ो को सखुआ के फूलों से सजाया. इस अवसर पर प्रमुख सामाजिक नेता और गाँव के लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 35वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित