फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर परसुडीह चांदनी चौक कालिंदी बस्ती के रहने वाले बस्ती वालों ने कहा कई वर्षो से शौचालय के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कुछ विवादों के चलते हमारा शौचालय निर्माण नहीं हो रहा है. आज भी हमारे बस्ती के लोग बहन बेटी रेलवे पटरी में शौच के लिए जाते हैं. रात के अंधेरे में कई जीव जंतु का डर भी रहता है. कई बार ट्रेन भी गुजरती है. इसका डर हमेशा बना रहता है. एक बार एक बच्ची को सांप ने भी काट लिया था. इस स्थिति में हम बस्ती वाले डर के रह रहे हैं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Cgpc : सिख विजडम अकादमी के द्वार सभी समुदाय के छात्रों के लिए खुले हैं, इसे बुलंदी पर ले जाने का खाका किया जा रहा तैयार

आंखों से आंसू नहीं खून गिर रहा है. बीडीओ से निवेदन है कि जल्द से जल्द शौचालय और नाली निर्माण कराया जाए. भाजपा नेता विमल बैठा ने कहा अनुसूचित जाति कालिंदी बस्ती के रहने वाले माता बहनों की स्थिति बहुत ही गंभीर है. कोई जनप्रतिनिधि भी इनका समस्या हल नहीं कर पा रहे हैं. अगर जल्द से जल्द उनकी समस्या का हल नहीं होता है, तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version