फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जेम्को मैदान के संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल उमाशंकर मिश्रा (V.P. ISWP, Tata Steel ) से तारकंपनी जेम्को में मुलाकात की और साथ ही साथ M.D. अभीजीत न्नौती की अनुपस्थिति मे V.P. मिश्रा को ही उनका ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनीधीमंडल मे आजाद बस्ती, बजरंगी बागान, झगरू बागान, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, महानंद बस्ती, मछुआ बस्ती की सदस्यीय टीम जिसमें जगदीश सिंह जग्गा (आजाद बस्ती, जेम्को गुरुद्वारा प्रधान ), सतीश सर, सुरेश राय, जोगिंदर सिंह सोनू, राकेश चौधरी, नवीन कुमार, प्रवीण, अनील शामिल थे।

इन लोगों ने एक स्वर में सिर्फ और सिर्फ जेम्को मैदान को अधिग्रहण मुक्त कर पहले जैसी स्थिति करने का 10 दिनों का समय दिया. वीपी ऊमा शंकर मिश्रा ने आश्वासन दिया की इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने की कोशिश करूंगा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अगर 10 दिन में मन मुताबिक फैसला नहीं आया तो बस्तीवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version