- मानगो थाना क्षेत्र में तीन व्यक्तियों से 20 हजार रुपये की ठगी
- आरोपी ने फर्जी इंटरव्यू के नाम पर किया धोखा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एक बार फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. नैन्सी कुमारी, जो गोलमुरी की निवासी हैं, ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि मोहित कुमार सिंहा, जो मानगो आजादनगर रोड नंबर 15 का निवासी है, ने उन्हें टाटा मोटर्स में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया. मोहित ने उन्हें फर्जी मेल भेजा और फर्जी इंटरव्यू भी लिया, जिससे तीन लोगों को ठगी का शिकार बनाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांदरबेड़ा में 407 वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
नैन्सी कुमारी से 7500 रुपये, आदित्य चौबे से 10 हजार रुपये और ऐनी पुष्पा प्रसन्ना से 3000 रुपये की ठगी की गई. मोहित ने उनसे विभिन्न बहानों से पैसे लिए, जैसे बीमारी का बहाना बनाकर धनराशि वसूलना. जब नौकरी नहीं मिली और ठगी का पता चला, तो पीड़ितों ने मोहित से अपना पैसा वापस मांगा, लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया. अब पीड़ितों ने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने और पैसे वापस दिलवाने की मांग की है.