फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर निर्माण होने का जश्न देश विदेश में मनाया जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों में खासा उत्साह बना हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के चर्चित हिंदूवादी नेता शशि मिश्रा के बागबेड़ा हरहरगुट्टू आवास में लिट्टी पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के बहाने 22 जनवरी के जश्न की रुपरेखा तैयार की गई।
सभी ने अपने अपने विचार रखे। शशि मिश्रा ने पुराने दिनों के किस्से याद करते हुए सभी को बताया कि किस तरह उसके यहाँ तत्कालीन एसपी परवेज हयात ने छापामारी की थी। कार सेवा करने जब वह 1992 में अयोध्या गये थे। वहां से ईंट लाने के दौरान भगदड़ में कहीं छुट गई थी। शशि मिश्रा ने सभी हिंदू घरों के घर में इस दिन दीप जलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राज किशोर सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ कुली सिंह, चरणजीत सिंह, प्रो. त्रिलोकी नाथ, हंसराज सिंह, छठू यादव, चनेशर यादव, संतोष चौबे, सोनू सिंह, हृदय नंद तिवारी, बसंत नारायण सिंह समेत कई लोग शामिल हुए।