फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर के बेहतरीन में शुमार बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों को 20 फीसद बोनस मिलेगा। कर्मचारियों के बैंक खाता में 24 सितंबर तक बोनस की राशि चली जायेगी।
बेल्डीह क्लब प्रबंधन और कैंटीन, होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच शुक्रवार को बोनस के मसले पर समझौता हुआ।
बोनस समझौता के मुताबिक बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों को अधिकतम 57358 और न्यूनतम 36012 रुपये मिलेंगे।
इन्होंने किया दस्तखत
बेल्डीह प्रबंधन : चेयर पर्सन अतराई एस सन्याल, सचिव पीके घोष, संयुक्त सचिव आयान लहरी, ट्रेजरर विशाल अग्रवाल, संयुक्त ट्रेजरर रामनारायण तिवारी, मेंबर में ए एन मित्रा, जीएम बेलडीह गुरप्रीत सिंह जोहर, भौविक गुप्ता, एस झा, उज्जल चक्रवर्ती आदि.
क्लब यूनियन : प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिन्डा, जनरल सेक्टरी ददन सिंह, स्टॉफ रिपजेंटिव एसके जुल्फकार अली, सिद्धार्थ शंकर दास, अजीत सिंह.