फतेह लाइव, रिपोर्टर


बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बीपीएम मध्य विद्यालय में बीते दिनों शौचालय में चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे विद्यालय के सामानों का पूरा नाश हो गया. इस घटना के मद्देनजर विद्यालय की प्राचार्य किरन कुमारी ने रविवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधायक को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया और विद्यालय के विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया. प्राचार्य ने विधायक को बताया कि विद्यालय में डीप बोरिंग, शौचालय निर्माण, पेवर ब्लॉक और बड़ा गेट लगाने जैसे कई विकास कार्य पूरे हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : ईद त्योहार के मद्देनजर कोवाली पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च आयोजित
बीपीएम मध्य विद्यालय में चोरी के बाद सुरक्षा बढ़ाने की मांग
चोरी की घटना के बाद प्राचार्य ने विधायक से विद्यालय की सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जब वह बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने गईं, तो थाना प्रभारी ने रिसीविंग देने से इनकार कर दिया. इस पर विधायक सरयू राय ने तुरंत थाना प्रभारी को फोन कर पूरे विद्यालय क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और इस मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता है. विधायक ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया को भी फोन कर शौचालय निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.