- 296 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई परीक्षा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बीपीएम बर्मामाइंस में सोमवार को 9वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में कुल 410 छात्रों ने नामांकन कराया था, जिसमें से 296 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा केंद्र का जायजा लेने के लिए सीआरपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और पाया कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में चल रही थी. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रंजीता गांधी, सीआरपी राजेश कुमार, नायक, ऋतु शुक्ला, गौरी, कुमुद ठाकुर और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। परीक्षा के दौरान 114 छात्र अनुपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी पुलिस लाइन में एसएसपी किशोर कौशल ने बच्चों के लिए पुस्तकालय सह वाचनालय का उद्घाटन किया