फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्टप्लांट बस्ती में सोमवार शाम दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर जमकर तलवारबाजी हुई. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष से एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में एक पक्ष से जगजीवन सिंह, लीला देवी और दूसरे पक्ष से राजिव कुमार, आयुष कुमार, संजीव कुमार और ऋतिक कुमार शामिल है. इनमें से आयुष की एक अंगुली कट गई है, जबकि संजीव कुमार को सिर में गंभीर जख्म लगा है. सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में दोनों ही पक्ष से थाना में लिखित शिकायत की गई है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा में दूसरे दिन भी हुआ गुरु अर्जुन देव जी का जस गायन
दोनों ने एक दूसरे पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है. एक पक्ष से जगजीवन सिंह के जीजा ने बताया कि घटना के समय वह ड्यूटी पर थे. तभी राजीव, संजीव सिंह व अन्य लोग उनके घर में घुस आये और लाठी-डंडे के साथ तलवार से हमला कर दिया. जिससे उनकी सास लीला देवी और साला जगजीवन सिंह घायल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष उनकी पत्नी को अश्लील इशारे करता है. वहीं, राजीव कुमार ने बताया कि जगजीवन सिंह का भागना मंगल उन लोगों को भला बुरा कह रहा था. वे लोग पूछने गए तो सभी ने तलवार व अन्य हथियारों से हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि उनका पूर्व में भी विवाद हो चुका है और इस संबंध में थाना में शिकायत की गई है.