फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आगामी दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को बर्मामाइंस थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बर्मामाइंस थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने की।
बैठक में क्षेत्र की विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पूजा के आयोजन को सफल और शांतिपूर्ण बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट खराब पड़ी हैं, जिन्हें पूजा से पहले ठीक कराना आवश्यक है। इसके साथ ही कई इलाकों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसकी जल्द से जल्द सफाई की मांग रखी गई।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समिति के सदस्यों ने सुझाव दिए। बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लग सके। वहीं, बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में भीड़ नियंत्रण के लिए कम से कम 4 से 5 प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाने की बात कही गई, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम ढंग से पूजा का आनंद ले सकें।
थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने यह भी भरोसा दिलाया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे ताकि इस वर्ष दुर्गा पूजा पूरी तरह से शांति, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हो सके।