फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइन्स स्टार टॉकीज के पास 80 दुकानों को तोड़ने का नोटिस दिया, इसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने जिला प्रशासन और टाटा स्टील को दी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि 70 साल पुराना दुकान नहीं हटेगा. अगर सड़क चौड़ी करनी है तो दुकानों को दूसरी जगह देना होगा, नहीं तो सैकड़ो दुकानदार अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के बाध्य हो जाएंगे.
दुकानदारों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी बैठक कर उसका कड़ा विरोध करने की रणनीति तैयार की है. जिला प्रशासन और टाटा कंपनी के लोगों से कोई विकल्प खोजने को कहा है. हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
दुकानदारों का कहना है कि 70 सालों से यह बर्मामाइन्स की पहचान बन गया था. अचानक से इसे हटा देना, यहां के लोगों का अस्तित्व मिट जाएगा. दुकानदार मांग करते हैं कि कोई दूसरा विकल्प निकाला जाए.