23 मार्च राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो, Aiisf ने जेम्को में किया माल्यार्पण


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में रविवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के आज़ाद बस्ती जेमको स्थित मूर्तरूप पर माल्यार्पण कर नमन किया गया शहीद भगत सिंह के 94वें शहादत दिवस पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा भगत सिंह के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रण किया.
इस दौरान ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के अध्य्क्ष सतनाम सिंह गंभीर ने अपने संबोधन में कहा कि अब उनकी संस्था भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष नही इंक़लाब करेगी. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि भगत सिंह को उनका हक दिलाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
गंभीर ने आगे कहा कि वह सरकार से उचित माध्यम से मांग करेंगे कि 23 मार्च को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए और परमजीत सिंह केल ने कहा की उस दिन विशेषकर विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित हों ताकि भारत माता के वीर सपूतों की विजयगाथा बच्चे जान सकें.
इस दौरान परमजीत सिंह काले, जोगिंदर सिंह सोनू, मनजीत सिंह गिल, परविंदर सिंह, मनमीत लूथरा सुखविंदर सिंह साबी, मनदीप सिंह, इंद्रपाल सिंह भाटिया शामिल थे.