जमशेदपुर।
प्रधान सरदार भगवान सिंह नौ जुलाई को पुनः सीजीपीसी का कार्यभार संभाल लिया है. वे पारिवारिक कारणों से पंजाब प्रवास पर थे. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह 29 जून से पारिवारिक कारणों से पंजाब प्रवास पर थे तथा उनके स्थान पर वरीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बुग्गा सीजीपीसी के कार्यवाहक प्रधान की भूमिका निभा रहे थे. उनकी अनुपस्थिति में सीजीपीसी कार्यकलापों की सुचारु रूप से देखरेख करने के लिए भगवान सिंह ने समस्त सीजीपीसी के सदस्यों का सहृदय धन्यवाद ज्ञापन किया.