फतेह लाइव, रिपोर्टर











साकची स्थित आम बागान मैदान में भारतीय एकता मंच द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया. अध्यक्ष परविंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न नेता, समाजसेवी और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. समारोह में होली के लोक गीत, संगीत, रंग और गुलाल से कार्यक्रम को और भी उत्साहपूर्ण बनाया गया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जनाब हिदायतुल्ला खान साहब, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नलिनी सिंह और अन्य समाजसेवी शामिल हुए. सभी ने मिलकर होली का आनंद लिया और एकता का संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सौंडिक (सूढ़ी) कल्याण परिषद का होली मिलन समारोह संपन्न
होली मिलन समारोह में राजनीति और समाज की प्रमुख हस्तियों की भागीदारी
कार्यक्रम के आयोजन में भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष परविंदर सिंह, प्रकाश लाल, विक्की चौधरी, आनंद प्रसाद, मुन्ना तिवारी, विश्वदीप डे, राजेश श्रीवास्तव, कौशल प्रधान और संस्था के संस्थापक शाहनवाज आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.