फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के डांगा रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में हमारा 2014 से 2019 तक पिछड़ रहा। इस क्षेत्र के विधायक को जीतने के लिए हमें जोर लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आप चाहते हैं कि हमारे गठबंधन का विधायक बने या हमारा भाजपा का विधायक बने। उत्साही कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा का विधायक बने, आप अच्छा उम्मीदवार हमें दें।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : पूर्व पार्षद सुधीर कुमार सिंह का प्रयास रंग लाया हर घर डस्टबिन अभियान शुरू

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झूठा वादा किया, 60 दिन में 30,000 नौकरी देने का वादा किया, जबकि 5 साल में 30 आदमी को भी उन्होंने नौकरी नहीं दिया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जी 2 महीने के बाद मुख्यमंत्री पद में कब्जा जमा लिए। उन्होंने कहा कि हेमंत जी अगर बाकी तीन-चार महीने चंपई सोरेन को देते, तो क्या हो जाता? उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा दो सीट से 303 सीट तक पहुंची है, लेकिन आजादी के बाद आज तक जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का कोई भी प्रत्याशी विधायक नहीं बना, यह हमारे लिए चैलेंज है।

वही कार्यक्रम में उपस्थित जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कोल्हान में एशिया का सबसे बड़ा जंगल सारंडा जंगल था, जो इस तरह से उजड़ गया है कि आज जलवायु परिवर्तन हो गया है। बारिश नहीं हो रही है और जहां राजस्थान में पेड़ पौधे नहीं थे, वहां तीन-तीन बार बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाए ताकि पर्यावरण भी स्वच्छ रहे और आप लोगों को फल भी मिले।

जहां भी स्थान मिले पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी को आयुष्मान कार्ड दिया, मकान बनवा कर दिया, गैस चूल्हा दिया, लेकिन हेमंत सरकार गरीबों को लूटने और धोखा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के समय हम सब बंद माइंस को लगातार खुलवा रहे थे, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इस दिशा में कुछ भी काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को इतना मजबूत होना चाहिए कि अगर वह थाना में जाए, तो फिर थाना प्रभारी भी उसका उठ कर स्वागत करें।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version