फतेह लाइव रिपोर्टर
सोनारी भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया. यह अभियान मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में चलाया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री विजय तिवारी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितीश कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा जिला प्रभारी सुजीत वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उपस्थित नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों पर प्रकाश डालते हुए सभी नए सदस्यों को पार्टी की मजबूती के लिए योगदान देने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत 19 कर्मचारियों को दिया फेयरवेल
झारखंड में इस अभियान के तहत 61 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं युवा मोर्चा का लक्ष्य 10 लाख सदस्य बनाने का है. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अभियान केवल पार्टी के विस्तार के लिए नहीं, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. ज्ञात हो कि भाजपा द्वारा प्रत्येक 6 वर्षों में सदस्यता अभियान चलाया जाता है. सदस्यता ग्रहण करने के लिए टोल फ्री नंबर 8800002024 पर संपर्क किया जा सकता है.