फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में एक से बढ़ कर कलाकार है । जिनका पूर्व में भी कई गीत यूट्यूब पर धूम मचा चुका है। इस साल सावन में भोलेबाबा के लिए नया अंदाज में गीत आया है। शहर के पत्रकार, गीतकार बिजेंद्र कुमार रचित व अभिनित सावन गीत ड्रोन से भोले बाबा के जल चढ़वादी…. यूट्यूब पर लांच की गई। अब यह गीत धूम मचा रहा है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजमो ने जीएम से मिलकर बिजली की समस्या को रखा, कैंप लगाने का हुआ आदेश

इसे पसंद करने के साथ-साथ खूब लाइक्स और सब्सक्राइब कर रहे हैं। इस गीत को आदित्य नारायण एवम अप्पी प्रार्थी ने मधुर आवाज से सजाया है। इसका म्यूजिक बचु बिहारी, मिक्सिंग कुमुद स्टूडियो कैमरा एवम मिक्सिंग धनंजय ने किया है। इसकी वीडियो जमशेदपुर के भिन्न भिन्न क्षेत्रो में की गई है । इस एल्बम को तीखा म्यूजिक जमशेदपुर के बैनर तले यूट्यूब पर जारी किया गया है। इस वीडियो गीत में मुख्य भूमिका बिजेंद्र कुमार सिंह, दुलाल चंद पति, कौशलेश तिवारी, राजेश पांडेय, योगेश पांडेय, राहुल राय राजीव शर्मा,रितेश शर्मा, सुदीप पंडा की रही है। लोगो ने इस गीत की सराहना कर रहे है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version