फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री गणेश चतुर्थी के दिन श्री श्री दुर्गा/ काली पूजा कमेटी सहारा सिटी मानगो में दुर्गापूजा के लिए भूमि पूजन किया गया. इस भूमि पूजन में कॉलोनी के सभी पुरुष महिलाएं एकत्रित हुए. स्कोवा कमेटी के अध्यक्ष बिपिन एवं सचिव सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे. वहीं श्री श्री दुर्गा/ काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष एस एन पाल, सचिव अभिषेक परमार, उप सचिव रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष केश्वर साहू एवं उप कोषाध्यक्ष साधु शरण सिंह मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध तिवारी एवं श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, अखिलेश सिंह, गोपाल यादव, सतीश चन्द्र मिश्रा, श्रीकांत मेहता, एवं महिलाओं में दीपाली प्रमाणिक, अंजू सिंह, डोली, उर्मिला झा की मौजूदगी में भूमि पूजन संपन्न हुआ.
यह पूजा प्रथम से कलश स्थापना और भव्य तरीके से शुरूआत किया जाता है. इसमें सभी कॉलोनी वासियों के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम एवं संस्कृति कार्यक्रम बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा किया जाता है. पूरे झारखंड में यह मिसाल है. इस कॉलोनी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोगों के द्वारा पूजा में सम्मिलित होकर आनंद/ लुफ्त उठाते हैं. सप्तमी, अष्टमी, नवमी में कार्यक्रम के साथ साथ भोग वितरण किया जाता है और रात्रि में तीनों दिन भोजन का प्रबंध रहता है. साथ ही विजय मिलन समारोह आयोजित किया जाता है. भव्य तरीके से पंडाल एवं विद्युत सज्जा किया जाता है और कॉलोनी के लोगों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर दुर्गापूजा में लगने वाले सामग्री सहयोग करते हैं, जिसमें मूर्ति पूजा सामग्री भोग फल अन्य और भी तरीके के सामग्री लोग बढ़-चढ़कर दान / सहयोग करते हैं. यह सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी के अंदर देख रेख में किया जाता है. 2005 में इसकी शुरूआत किया गया था और इस साल18 वर्ष पूरा हो जायेगा.