फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो संतकुटिया गुरूद्वारा की बीबी कुलवंत कौर पंच तत्व में विलिन हुई. गुरुवार को वसुंधरा स्टेट सोसायटी निवास स्थान से शव यात्रा निकल कर संतकुटिया गुरूद्वारा पहुंची. वहां ग्रंथी ने अरदास की. उसके उपरांत शव यात्रा स्वर्ण रेखा घाट भुइयांडीह पहुंची. जहां सिंख रहत मर्यादा के अनुसार बीबी कुलवंत कौर का अन्तिम संस्कार किया गया.
शव यात्रा में अनेक लोग शामिल हुए. झारखंड सिख कोडिनेशन कमेटी के तरसेम सिंह सेमे, साकची गुरूद्वारा के पूर्व प्रधान हरविनदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, गुरदीप सिंह काका, त्रिलोक सिंह, गुरमुख सिंह मुखे, बाऊ खेरा, जसबीर सिंह, सुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, अमरजीत सिंह, महासचिव बलजीत सिंह आदि शामिल हुए और परिवार को शोक जताया.