फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में अपराध बेकाबू हो गया है. रविवार रात एमजीएम थाना क्षेत्र के पास अपराधियों ने झारखंड करणी सेना के अध्यक्ष मानगो सहारा सिटी निवासी विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त वह अपने साथियों के साथ मिनी पंजाब नामक होटल की गली में जा रहे थे, तभी पूर्व घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया.
घटना की जानकारी पाकर एमजीएम, मानगो, उलीडीह की पुलिस मौक़े पर पहुंच चुकी है. डीएसपी स्तर के अधिकारी भी पहुंचे हैं. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना के बाद समाज के लोगों में रोष व्याप्त है.