फतेह लाइव, रिपोर्टर।
बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर पैदल मार्ग वाले रास्ते से देर रात कर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने 8 माह की बच्ची का अपहरण कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी और, पर अब तक पुलिस का हाथ खाली हैं।
जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर स्टेशन के पैदल मार्ग वाले रास्ते के बाहर फुटपाथ पर से देर रात 8 माह की बच्ची जो कि अपने माता-पिता के साथ सोई हुई कि। तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची को उठाकर कार के अंदर डालकर फरार हो गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़प्पा मच गया और।
घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के पिता ने बताया कि किसी तरह से वो और पत्नी शीशी बोतल चुनकर अपना जीवन यापन करते हैं और टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर रात में सोते हैं। देर रात दोनों पति-पत्नी और उनकी 8 माह की बच्ची सोई हुई कि, कि तभी एक व्यक्ति उनकी बच्ची को लेकर भागने लगा।
जब तक उनको समझ में आता तब तक वो उनकी बच्ची को कार में डालकर वो फरार हो गया। उन्होंने बताया कि दो की संख्या में अपराधी थे और सफेद रंग की की कार थी, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा और, लेकिन अब तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया।
पूर्व में भी हो चुकी है बच्चे की चोरी
टाटानगर स्टेशन से बच्चा चोरी का सिलसिला काफी पुराना रहा है. 3 सितंबर 2022 को टाटानगर स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के पास भी एक खानाबदोश महिला के 7 माह के बच्चे की चोरी कर ली गई थी. मामले में रेल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा था. बावजूद इसके पुलिस अब तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई है.