फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक में सोमवार की शाम नहाने के लिए उतरे मानगो निवासी दो लड़के लापता हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार 4-5 की संख्या में आए लड़के डिमना लेक घूमने आए थे. उनमें से 3 लड़के पानी में उतरे और 2 गहरे पानी में समा जाने से लापता हो गए. उन्हें डूबते देख बाकी लोग भाग निकले और उनके परिजनों को सूचना दी. बताते हैं कि मानगो पायल टॉकीज के समीप रामकृष्ण कॉलोनी निवासी शिबू गोराई का इकलौता पुत्र नितिन गोराई (करीब 18 वर्ष) चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर का छात्र है.
वह अपने घर में बिना जानकारी दिए ही दोस्तों के साथ घूमने निकला था. डूबने वालों में डिमना निवासी प्रतीक नाम का एक लड़का भी शामिल है. दोनों छात्रों की शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्थानीय लोगों द्वारा खोजबीन किए जाने के बावजूद कोई पता नहीं चल पाया. बताते हैं कि एक साथी निशांत पानी में उतरने के बावजूद बच निकला. लापता बच्चों को निकालने में स्थानीय लोगों में उमेश महतो, सोम मार्डी, रथू मार्डी, हाराधन महतो, सहारण बिरुआ समेत दर्जनों लोग पहुंचे. इस संबंध में उमेश महतो ने बताया कि देर शाम तेज हवाएं चलने व अंधेरा होने की वजह से लापता बच्चों के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल कुटिमाकली गांव स्थित टापू के पास है जो आम दिनों में सुनसान रहता है. घटना की सूचना पाकर लापता बच्चों के परिजनों समेत मानगो क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं और प्रयास जारी है.