फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले और 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सीटिंग मुख्यमंत्री रघुवर दास को धूल चटाने वाले जमशेदपुर के 48-पूर्वी के विधायक सरयू राय के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी सूचना अधिकार के तहत मांगी गई है. वैसे तो आरटीआई मांगने का अधिकार सबको है, लेकिन विधायक सरयू राय के कार्यकाल में हुए कार्यों की आरटीआई मांगा जाना, वह भी तब जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ने सबको चौंका दिया है. जन सूचना पदाधिकारी एवं उपायुक्त से यह आरटीआई मांगने वाला शख्स जिला कांग्रेस आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार हैं.
यह वही कमलेश कुमार हैं जिन्होंने पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा के टूटे हुए कंपनी क़्वार्टर के मतदाताओं का मामला उठाया था, जिसके बाद जिला प्रशासन उक्त क़्वार्टरों से पलायन हुए मतदाताओं की खोजबीन में रेस हुआ है. अब सरयू राय के कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी निकालकर जिला कांग्रेस क्या पासा फेंकने वाली है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, कि आरटीआई में उनके हाथ क्या मसाला लगने वाला है. बहरहाल, सबकी निगाहें आरटीआई का जवाब आने पर टिकी हुई हैं. आपको बता दें कि 10 अगस्त को आरटीआई से सम्बंधित पत्र जन सूचना पदाधिकारी को दिया गया है. 13 दिन बीत जाने के बाद अभी कोई जवाब नहीं मिला है. आरटीआई कार्यकर्त्ता कमलेश कुमार अब अगली रणनीति के लिए अध्यन कर रहे हैं.
यह मांगी गई सूचना, पढ़ें हू ब हू पत्र
जन सूचना पदाधिकारी एवं उपायुक्त
विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत मांगे गये सूचना एवं संगत कागजात अभिप्रमाणित उपलब्ध कराने के संबंध में.
महाशय,
उपरोक्त विषयक अधिनियम के अन्तर्गत मैं निम्नलिखित सूचना एवं सुसंगत कागजात अभिप्रमाणित उपलब्ध कराने का अनुरोध करता हूँ :-
01. 48, पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर क्षेत्र अन्तर्गत वर्ष 2020 जनवरी से अब तक इस क्षेत्र के विधायक द्वारा विकास कार्य के नाम पर कहाँ-कहाँ, कितने कितने प्रकार के कार्य जैसे भवन निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सड़क, नाला तथा अन्य कई प्रकार के कार्यों को विकास कार्य के नाम पर विधायक निधि की राशि को खर्च की गई है. उक्त सम्पूर्ण कार्यों का विवरणी, उक्त कार्य का प्राक्कलन राशि का विवरणी, कार्य स्थल का नाम, सम्पूर्ण पता तथा किस-किस मद में अन्य राशि को खर्च की गई है. उसकी विवरणी सहित सभी सुसंगत कागजात अभिप्रमाणित उपलब्ध कराया जाय.
2. वर्ष 2020 जनवरी से अब तक पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत उल्लेखित कार्य, सड़क, नाला, सामुदायिक भवन, स्कूल भवन सहित जन कल्याण कार्यों के लिये दिये गये एम्बुलेंस इत्यादि सहित उनके कार्यों का किये गये अनुशंसा पत्र की छाया प्रति सहित उक्त कार्य को कराये जाने वाले संवेदक का नाम तथा खर्च किये गये राशियों से संबंधित खरीदी गई रसीद की प्रति की छाया प्रति अभिप्रमाणित उपलब्ध कराया जाय.
कमलेश कुमार ने पत्र में कहा है कि यह सूचना मांगे जाने का उद्देश्य जनकल्याण कार्य हेतु प्राप्त राशि का दुरूपयोग पर रोक लगाने एवं पारदर्शिता लाने हेतु यह सूचना अति आवश्यक है. कृपया आप अपने प्रथम अपीलीय पदाधिकारी का नाम/पदनाम/कार्यालय पता की जानकारी दें, ताकि ससमय प्रथम अपील की जा सके.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनावी मेढक हैं डॉ. अजय कुमार, चुनाव सामने देख लगे टर्रानेः सुबोध श्रीवास्तव