फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में रह रहे बिहार-यूपी के लोगों का पहली बार स्वाभिमान यात्रा में महाजुटान होगा. इसका उद्देश्य अपनी एकजुटता को कायम रखना है. रविवार को कमेटी की पहली बैठक सिदगोड़ा भास्कर भवन में हुई, जिसमें संचालन कमेटी बनाने को लेकर रायशुमारी हुई. इसमें तय किया गया कि जितने भी समाज सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. सभी के प्रमुख और अन्य सदस्य को मिला कर संचालन समिति का गठन किया जाएगा. कमेटी गठन के दौरान प्रयास किया जाएगा की हर समाज की भागीदारी हो।
बैठक में 2 मार्ग पर चर्चा हुआ बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान से एग्रीको मैदान या केबल मैदान से एग्रीको मैदान. अगली बैठक में सभी समाज से तय कर किसी एक मार्ग को तय किया जाएगा. सागर तिवारी ने कहा कि झारखंड बनने के बाद पहली बार सभी समाज का जुटान होने जा रहा है और ये यात्रा ऐतिहासिक होगी. इसमें प्रयास होगा कि शहर के सभी बस्ती बस्ती तक जनसंपर्क किया जाए और हर घर से लोगों को यात्रा में जोड़ा जाए. इस यात्रा को प्रत्येक वर्ष किया जाए ऐसी योजना है.
कविता परमार ने कहा कि इस यात्रा से पूरे समाज को फ़ायदा होगा. वर्तमान में एकजुट होना बहुत ज़रूरी हो गया है. तब ही समाज को आगे बढ़ा पाएंगे और इस यात्रा में मेरी भूमिका महिला वर्ग को यात्रा में ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ने की होगी.
ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से सागर तिवारी, राजेश झा, कविता परमार, राम कृष्ण दूबे, प्रदीप सिंह, धर्मबीर महतो, विवेक सिंह, राकेश चौरसिया, सोहन पासवान, पप्पू, संजय रजक, जयप्रकाश कुमार और अन्य उपस्थित थे।