फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट तथा डीबीएमएस के रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बाइक से देश भ्रमण करने निकले रोटेरियन बीजू को आमंत्रित किया गया था. श्री बीजू ने अपनी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की है और पूरे देश में महिला सशक्तीकरण पर अपना संदेश पहुंचा रहे हैं. ईच वन टीच वन का प्रोजेक्ट लेकर उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और बताया कि राष्ट्र के निर्माण में यदि 100 करोड अपनी छोटी भूमिका भी निभाते हैं तो राष्ट्र बहुत तरक्की करता है. अगर हम सब एक-एक को शिक्षित करें तो निश्चित रूप से पूरे देश में 80% साक्षरता दर हो जाएगी. श्री बीजू ने बी.एड के छात्रों से प्रश्न किया और उन्हें प्रेरित किया राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका को समझ कर आने वाली पीढ़ी को तैयार करने के लिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेंदरा पर्व पर इस वर्ष नहीं हुआ किसी वन्यजीव का शिकार
देश में आज भी हो रहे हैं बाल विवाह
140 दिनों से लगातार यात्रा करने वाले बीजू ने विभिन्न राज्यों में स्थानीय लोगों से बातचीत की और अपना संदेश पहुंचा रहे हैं कि लड़कियों का सशक्त होना बहुत ही आवश्यक है. आज भी हमारे देश में बाल विवाह हो रहे हैं और लिंग भेद पाए जा रहे हैं. उन्होंने प्रत्येक छात्र को कहा कि अपने जीवन के उद्देश्य को जानो और उसके बारे में बातचीत करो. जीवन का लक्ष्य क्या है हमें कहां तक पहुंचना है क्या करना है यह सब बातें हमें प्रतिदिन किसी न किसी से बतानी चाहिए तभी हमारे सपने पूरे होते हैं. आपकी महत्वाकांक्षाएं और आपके अभिभावक की इच्छाएं अलग-अलग नहीं होनी चाहिए. आप जो करना चाहते हैं उस लक्ष्य तक अवश्य पहुंचने का एकमात्र मंत्र है प्रतिदिन अपने लक्ष्य के बारे में बात करना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घाटशिला सभा में प्रधानमंत्री से मिले कुलवंत सिंह बंटी
एक्सिस बैंक की नौकरी छोड़ देश भर में रोटरी का संदेश पहुंचा रहे हैं
रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की अध्यक्ष नीता केडिया ने बीजू का परिचय देते हुए कहा कि वह त्रिवेंद्रम रोटरी क्लब से जुड़े हुए हैं और इन्होंने अपने 25 साल की नौकरी एक्सिस बैंक में छोड़कर देश भर में भ्रमण करके रोटरी का संदेश पहुंचा रहे हैं. कार्यक्रम के आरंभ में डीबीएस कॉलेज की छात्राओं ने परंपरागत ट्राइबल डांस मांदर के थाप के साथ किया. धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अंजनी निधि ने किया. रोटरी क्लब वेस्ट जमशेदपुर के सचिव अशोक झा, रोटेरियन रीता झा, रोटेरियन अनुपमा सहगल, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष तथा चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता उप प्राचार्य डॉ. मोनिका उप्पल, रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन, प्रेसिडेंट हर्षा मोदी, सचिव काजल गहलोत के अलावा सभी शिक्षक तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे.