फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान एक बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने मर्सी हॉस्पीटल गोलचक्कर के पास चेकिंग लगाई थी। इसी दौरान एक बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर JH 05DT-1287) पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया।
पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर दोनों युवक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके और सवालों के जवाब में टालमटोल करने लगे। शक के आधार पर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उनकी पहचान राहुल मुखी और अजय मुखी, दोनों बिरसानगर थाना क्षेत्र के निवासी, के रूप में हुई। वाहन के सत्यापन में पता चला कि बाइक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।
गहन पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की और अपने एक साथी विकास शर्मा उर्फ बबुआ बच्चा का नाम बताया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विकास को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो और मोटरसाइकिलें तथा एक स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि तीनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और सिदगोड़ा, बिरसानगर, टेल्को व सीतारामडेरा थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट और मारपीट के कई मामलों में शामिल रहे हैं।
पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह शहर के किन-किन इलाकों में सक्रिय था।


