फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि रांची के होटवर स्थित क्षेत्रीय कुक्कूट परिक्षेत्र होटवर में बर्ड फुलू की पुष्टि होने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला को अलर्ट किया गया है. जिला के हर प्रखंड के पशु पदाधिकारी को भी अलर्ट किया गया है और सैम्पल एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. इसकी सूचना प्राप्त होते ही टीम द्वारा तत्काल जांच किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Potka : भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 234 वीं जयंती नूतनडीह में मनाई गई
प्रभावित क्षेत्र में बिक्री पर लगी रोक
ज्ञात हो कि रांची के होटवार में बर्ड फ्लू की (ए-5एन-1 एवियन इंफ्लूएंजा) पुष्टि के बाद जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी है. गुरुवार को प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गे, मुर्गियों और बतख को मारकर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज किया गया. वहीं, प्रभावित क्षेत्र में बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा उस क्षेत्र को संक्रमण मुक्त भी किया गया. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार (संक्रमित क्षेत्र) से एक किलोमीटर की परिधि में जिंदा व मृत मुर्गा-मुर्गी, बतख व अंडे की खरीद-बिक्री व परिवहन पर रोक लगा दी है.