फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की बिरसानगर पुलिस ने एक बाइक शोरूम के मैनेजर और दो अन्य व्यक्तियों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शोरूम का मैनेजर जितेंद्र चौधरी, फाइनांसर नितेश कुमार और हथियार बेचने वाला मानगो डिमना बस्ती निवासी रासिख शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जितेंद्र चौधरी की निशानदेही पर एक पिस्टल, एक मैग्जीन और तीन जिंदा गोली बरामद की गई। ये हथियार शोरूम के लॉकर में छिपाए गए थे। नितेश, जो शोरूम में फाइनांसर का काम करता है, ने जितेंद्र को हथियार दिलाने का प्रस्ताव दिया और रासिख से संपर्क कर 60,000 रुपये में यह हथियार खरीदा।
जितेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कई महीनों से शोरूम में मैनेजर के रूप में कार्यरत है। उसका मूल निवास बिहार है, लेकिन वह फिलहाल सिदगोड़ा में रह रहा है। उसने बताया कि उसके परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, और इसी वजह से उसे धौंस दिखाने के लिए हथियार की जरूरत थी। नितेश के माध्यम से रासिख से मिलकर उसने यह हथियार खरीदा। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।