फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डेन में शुक्रवार देर शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 47 वर्षीय प्रीति वर्मा के रूप में हुई है. वह ब्रजेश वर्मा की पत्नी थी, जो पेप्सी कंपनी में अधिकारी हैं. दंपति के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी.
परिवार वालों के अनुसार, शुक्रवार की शाम प्रीति वर्मा अपने कमरे में थीं. कुछ देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो बेटे ने आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. दरवाजा तोड़कर भीतर जाने पर देखा गया कि प्रीति पंखे से फंदे के सहारे लटकी हुई थी. परिजन तुरंत उन्हें फंदे से उतारकर टीएमएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि प्रीति और उनके पति ब्रजेश वर्मा के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी.
पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मायके पक्ष के आने के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद मोहल्ले में शोक का माहौल है.