फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में खालसा सृजना दिवस (बैसाखी) का त्योहार बहुत ही श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बिष्टुपुर गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप को गुरुद्वारा से बाहर घर में ले जाने में काफी परेशानी होती थी, ऐसे में पालकी साहब की बहुत जरूरत थी.
इस मौके पर सरदार सतेन्दरपाल सिंह की तरफ से टाटा एस गोल्ड (मिनी ट्रक) सिख स्त्री सहायक सत्संग सभा को भेंट किया गया. पालकी साहब की बॉडी के निर्माण की सेवा सूरज ऑटोमोबाइल के विरदी परिवार की तरफ से की गई.
इस मौके पर सभा की प्रधान बीबी बलविंदर कौर, चेयरमैन बीबी परमिंदर कौर भामरा एवं सभा की सभी सदस्यों ने सरदार सतेन्दरपाल सिंह एवं विरदी परिवार के सरदार हरजीत सिंह विरदी एवं सरदार हरपिंदर सिंह विरदी का आभार व्यक्त किया.
चेयरमैन बीबी परमिंदर कौर भामरा ने अपने संबोधन में कहा कि सिख स्त्री सहायक सत्संग सभा की पूर्व प्रधान स्वर्गीय सुरेंद्र कौर ने करीब 20 वर्षों तक प्रधान के रूप में गुरु घर की सेवा की है. यह पालकी साहिब उनकी मीठी याद को समर्पित है.