• दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
  • विधायक प्रतिनिधि पर हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस सख्त पहरे में

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाके खाओ गली में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस घटना में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू (37) को गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. गोलीबारी की यह वारदात डीएम मदन स्कूल (केएमपीएम वीटी सेंटर) के सामने हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और इलाके में दहशत फैल गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया के खिलाफ जागरूकता एवं उपचार अभियान

अचानक गोलियों की आवाज से मची भगदड़, पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. अपराधी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version