फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित डायग्रल रोड मे विगत शाम कों हुए व्यापारियों के पिटाई के मामले मे भारतीय जणतंत्र मोर्चा आगे आ चुकी है. इन्होने जिले के उपायुक्त से इस मामले में अक्षेस के पदाधिकारी को बर्खास्त करने कि मांग उठाई है. बता दें विगत शाम कों जमशेदपुर अक्षेस की टीम बिष्टुपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जहां व्यापारियों ने विरोध किया था और इसपर अक्षेस के पदाधिकारी के निर्देश पर वहां मौजूद गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने व्यापारियों पर जमकर लाठियाँ बरसाई. इस मामले में भाजमो ने जिले के उपायुक्त कों मांग पत्र सौंपते हुए मांग की है कि उक्त मामले मे दोषी अक्षेस के अधिकारी कों बर्खास्त किया जाये और व्यापारियों कों न्याय दिलवाया जाये.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भारत स्काउट एंड गाइड ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version